फिरोजाबाद, जनवरी 17 -- नागपुर की पर्यावरण रिसर्च संस्था नीरी की टीम शनिवार को कांच नगरी में दस्तक देगी। जहां नीरी के विशेषज्ञ अधिकारी शहर केऔद्योगिक क्षेत्र की इंपैक्ट स्टडी को लेकर उद्यमियों से सीधा संवाद करेंगे। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नागपुर की पर्यावरण रिसर्च संस्था नीरी द्वारा शहर में जलेसर रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की एयर पॉल्यूशन को लेकर इंपैक्ट स्टडी की गई है। इसी इंपैक्ट स्टडी को लेकर नीरी के विशेषज्ञ अधिकारी शनिवार को फिरोजाबाद आ रहे है जो इंपैक्ट स्टडी में शामिल स्टेक होल्डर के साथ सीधा संवाद करेंगे। नीरी के अधिकारी इंपैक्ट स्टडी पर उद्यमियों से संवाद कर उनके सुझाव मांगेंगे। उनकी विभिन्न तरह की शंकाओं का समाधान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...