महाराजगंज, जून 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भागीरथपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम बरहरा गांव से चैनपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क निर्माण की मांग की है। सड़क निर्माण संबंधित फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी का पत्र लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पहुंच कर अपर मंडल रेल प्रबंधक भुवनेश सिंह को सौंपा। इस दौरान एडीआरएम ने संबंधित पत्र को कमर्शियल प्रबंधक को बुलाकर देते हुए निर्देशित किया कि उक्त निर्माण कार्य को जो गतिशील है, उसी के साथ शेष बचे निर्माण को भी कर दिया जाय। जिलाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई के लिए डीआरएम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य शरदेंदु पांडेय, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय चंद्र चौबे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...