अहमदाबाद, जनवरी 25 -- गुजरात पुलिस ने कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल के दिवंगत भतीजे यशकुमारसिंह के खिलाफ अब हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जिसे शुरू में 'हादसा' मानकर चल रही थी उसे अब उसे हत्या माना जा रहा है। पुलिस इस केस की शुरुआती जांच में इस नतीजे पर पहुंची है कि यशकुमारसिंह की पत्नी राजेश्वरी की गोली लगने से हुई मौत हादसा नहीं थी और बाद में उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। गुजरात मैरीटाइम बोर्ड में क्लास-I अधिकारी यशराजसिंह ने दो महीने पहले नवंबर में राजेश्वरी से शादी की थी। इस कपल की 21 जनवरी की रात को मौत हो गई थी। दोनों के शव वस्त्रपुर इलाके में जजेस बंगलो रोड पर एक एनआईआई टावर में मिले थे। पुलिस ने शुरू में एक्सीडेंटल मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन फोरेंसिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और शुरुआती जांच के बाद एफआईआर को अब हत्या की धारा...