नई दिल्ली, फरवरी 17 -- कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न से जुड़ा विवाद गहराता ही जा रहा है। बीजेपी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने उनपर आईएसआई से लिंक होने का आरोप लगाया था। हालांकि रविवार को सरमा ने नरमी जताते हुए कहा कि हो सकता है कि विपक्षी नेता के खिलाफ साजिश की जा रही हो। वहीं गौरव गोगोई ने कहा कि इस मामले में वह कानूनी सहायता लेंगे। असम सरकार ने राज्य सरकार से एक पाकिस्तानी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है। आरोप है कि पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार अली तौकीर शेख ने राज्य के मामलों में दखल देने की कोशिश की है। असम के सीएम ने पहले ही कहा था कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ के पाकिस्तानी लिंक का पता लगाने के लिए केस दर्ज किया जाएगा। एलिजाबेथ ब्रिटिश नागरिक हैं। रविवार को असम कैबिनेट ने एफआईआर दर्ज करन...