नई दिल्ली, फरवरी 17 -- असम में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी के आईएसएसआई से कथित संबंधों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को राज्य कैबिनेट ने फैसला लेते हुए पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। अब इस मामले को लेकर असम पुलिस ने पाकिस्तानी योजना आयोग के सलाहकार तौकीर अली शेख और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सांसद गोगोई की पत्नी पर आईएसआई से लिंक होने का आरोप लगाया था, लेकिन रविवार को उन्होंने सांसद पर नरमी दिखाते हुए कहा था कि विपक्षी सांसद को फंसाने की कोशिश की जा रही है। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक असम मंत्रिमंडल दिए गए निर्देश के मुताबिक असम पुलिस को पाकिस्तानी नागरिक और गौरव गोगोई की पत्नी से लिंक की जांच करने को कहा गया है। इसके साथ ही क्या इ...