नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गुवाहाटी में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की सरकारों ने असम और पूर्वोत्तर को विकास से दूर रखने का जो पाप किया था उसका बहुत बड़ा खामियाजा देश की एकता, सुरक्षा, अखंडता को उठाना पड़ा। महाराष्ट्र सरकार ने पात्रता के बिना स्कूलों के इंटरनेशनल या ग्लोबल शब्दों के प्रयोग पर रोक लगा दी है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में स्कूल अब अपने नाम में 'अंतर्राष्ट्रीय' या 'वैश्विक' जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। पढ़िए शाम की पांच बड़ी खबरें... कांग्रेस गलतियां करती रही, मोदी एक-एक करके सुधार रहा; क्या बोले PMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गुवाहाटी में शनिवार को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की सर...