लखनऊ, नवम्बर 12 -- प्रदेश कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग संविधान दिवस (26 नवंबर) से संविधान सम्मान सम्मेलन करवाएगी। आयोजन के माध्यम से पूरे प्रदेश भर में गांवों में पिछड़े और दलितों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन अनिल जयहिंद और एससी-एसटी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन राजेंद्र पाल गौतम ने दी। दोनों नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने बहुजनों को देश के शासन-प्रशासन में भागीदारी देने के लिए सभी क्षेत्र में संस्थाओं की स्थापना की। इन संस्थाओं का अस्तित्व समाप्त किया जा रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संस्थाओं की रक्षा करने और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। 26 नवंबर को संविधान चर्चा कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर...