रुडकी, दिसम्बर 20 -- रुड़की, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को रुड़की में आयोजित अति पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस ही सर्वसमाज की सच्ची हितैषी है। भाजपा ने केवल उनको बरगलाने का काम किया है। कांग्रेस की सरकार आने के बाद पिछड़ा आयोग का गठन होगा और शिक्षा नौकरी में उन्हें अतिरिक्त आरक्षण देने का काम किया जाएगा। रुड़की में दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को सदैव ठगने का काम किया है। आज तक कोई ऐसी योजना नहीं लाए जिसका सीधा लाभ इस समाज को मिल पाता। कांग्रेस की सरकार आने के बाद पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन के साथ उनके लिए आरक्षण में बढ़ोत्तरी एवं अन्य योजनाएं लाने का काम सरकार करेगी। वीरेंद्र रावत ने कहा कि केवल कांग्रेस ही सर्वसमाज की हितैषी ह...