गुमला, सितम्बर 9 -- घाघरा, प्रतिनिधि । कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत मंगलवार को गुमला जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर घाघरा प्रखंड के झकराकुंबा सामुदायिक भवन और विशुनपुर प्रखंड में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए गए। सम्मेलनों में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटे और संगठन की मजबूती के साथ नेतृत्व चयन को लेकर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में एआईसीसी पर्यवेक्षक और पूर्व सांसद डॉ. रघु शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई और लोकतंत्र व संविधान का तोहफा दिया। आज भाजपा और आरएसएस संविधान को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ही देश को बचाएगी। यह सिर्फ कांग्रेस का संघर्ष नहीं,बल्कि भारत की आत्मा की रक्षा का संघर्ष है। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता पाने के लिए राजनीति करती ह...