नई दिल्ली, जनवरी 7 -- BJP-Congress and BJP-AIMIM Alliance: महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों के नतीजों के बाद राज्य की राजनीति में एक ऐसा मोड़ आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा देने वाली और हिंदुत्व की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने स्थानीय स्तर पर सत्ता हथियाने के लिए अपने धुर विरोधियों असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी और कांग्रेस से हाथ मिला लिया है। यह अजीबोगरीब गठबंधन अकोला जिले की अकोट और ठाणे जिले की अंबरनाथ नगर परिषद में देखने को मिला है। अकोट नगर परिषद (Akot Municipal Council) में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। यहां बीजेपी 11 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि ओवैसी की पार्टी MIM 5 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। बीजेपी ने यहां 'अकोट विकास मंच' नाम से एक नया मोर्चा बनाया।...