नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- बिहार कांग्रेस के नेताओं का एक समूह पिछले करीब दस दिनों से राजधानी दिल्ली में डेरा डाले हुए है और पार्टी हाईकमान से मुलाकात का इंतजार कर रहा है। यह वही समूह है, जिसने हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान टिकट वितरण समेत कई मुद्दों पर सार्वजनिक तौर पर सवाल उठाए थे। चुनाव के दौरान पार्टी नेतृत्व की आलोचना के बाद कांग्रेस हाईकमान ने इन नेताओं को आश्वासन दिया था कि चुनाव खत्म होने के बाद उनकी मुलाकात पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कराई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, नेताओं का यह समूह करीब 10 दिन पहले दिल्ली पहुंचा था, लेकिन अब तक उनकी मुलाकात पार्टी के किसी भी शीर्ष नेता से नहीं हो पाई है। फिलहाल पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संसद सत्र में व्यस्त हैं, जबकि राहुल ग...