दुमका, दिसम्बर 21 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक अशोक यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।‌ बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक प्रदीप यादव मौजूद थे। अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस अपने 140 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। जिसका स्थापना दिवस 28 दिसंबर को मनाया जाएगा।‌ उस दिन सभी पंचायत अध्यक्षों के घर में पार्टी का झंडोत्तोलन किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी को पार्टी की समृद्ध विरासत के स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र निर्माण में पार्टी के अद्वितीय योगदान पर विचार करने की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी के स्थायी मूल्यों और दृष्टिकोण के प्रति नये सिरे से प्रतिबद्ध होने के लिए लोगों को संकल्पित करना है। कांग्रेस की विचारधारा इसके सिद्धान्तों को भावी पीढ़ियों को समझाकर प्रेरि...