लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने युवा कांग्रेस द्वारा मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की फोटो डोरमैट पर लगाए जाने पर कांग्रेस को घेरा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए पोस्ट में चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का या किसी बात का लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करने का सभी को अधिकार है। लेकिन जनता द्वारा लगातार नकारे जाने से हताश और निराश कांग्रेस पार्टी ने सारी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर अमर्यादित आचरण और अशिष्टता की सारी हद पार कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के चित्र के साथ कांग्रेसियों ने आचरण किया है, उससे साबित हो गया है कि कांग्रेस से मर्यादित आचरण की अपेक्षा करना बेकार है। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इनके नेता के मंच स...