बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- कांग्रेस से नीतीश का है खानादानी खुन्नस, पिता को नहीं दिया था टिकट नीतीश कुमार के पिता ने जिला परिषद का लड़ा था चुनाव, वैद्यगिरी के साथ ही करते थे समाजसेवा व राजनीति वर्ष 1951-52 के चुनाव में वादा के बाद भी टिकट नहीं देने की टिस रहती है नीतीश कुमार के दिल में राजनीति के शुरुआत दौर के साथी रहे अशोक सिंह ने कहा-कर्पूरी ठाकुर का ऑफर ठुकरा नीतीश बाबू ने की थी भूल युवजन सभा से जुड़ किया था राजनीति में प्रवेश नालंदा विकास समिति व टाल क्षेत्र विकास समिति बना की भी नालंदा-पटना में राजनीति की शुरुआत फोटो : अशोक कुमार सिन्हा। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता/आशुतोष कुमार आर्य। नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड बनाते हुए दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ गुरुवार को ली। यह कई मायनों में अनुपम है। यही कारण है कि उनके पैतृक क्षेत्र हरन...