चंदौली, जुलाई 12 -- पीडीडीयू नगर, संवादाता। कांग्रेस सेवा दल के जिला मुख्य संगठक दशरथ सिंह चौहान की ओर से नौ ब्लॉक अध्यक्ष और तीन जिला सचिव का नाम कांग्रेस सेवा दल पूर्वी जोन मुख्य संगठक सतीश बिंद के निर्देश पर घोषित किया गया। इसमें जोगेंद्र चौहान ब्लॉक अध्यक्ष नियमताबाद, गुलाम हुसैन चंदौली, रवि सिंह चौहान चकिया, समशाद अली अंसारी शहाबगंज, तबरेज खान नौगढ़, यदुवंशी बिंद बरहनी, प्रदीप राजभर धानापुर, मो. दीदार अंसारी चहनिया, राकेश चौहान ब्लॉक अध्यक्ष सकलडीहा बने। वही जिला सचिव मनोहर बिंद, पवन सैमसंग,गोपाल चौबे मनोनीत किये गये है। पीसीसी सदस्य रामजी गुप्ता ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष और जिला सचिवं को शुभकामना दी है। पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ल ने कहा सेवा दल एक संगठन के साथ साथ पार्टी की रीढ़ है। आप सभी आम जन से संपर्क कर निरंतर पार्टी हित में का...