बोकारो, मई 22 -- चास प्रतिनिधि। कांग्रेस सेवादल की ओर से बुधवार को स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई। स्व. गांधी की चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें सेवादल के सदस्यों ने सलामी दिया । अवसर पर दल की ओर से उनके जीवन पर आधारित प्रस्तुति मंचन किया गया। अवसर पर सेवा दल के वक्ताओं ने कहा कि स्व. राजीव गांधी भारतरत्न, युगद्रष्टा, आधुनिक भारत के निर्माता थे। उनके नीति और सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है। इस दौरान सेवादल के सदस्यों ने राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके नीति और सिद्धांतों पर चलने का सदस्यों ने संकल्प लिया। अवसर पर सेवादल के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार बाउरी, किशोर राउत , गिरिश गोप, विद्या भुषण प्रसाद, बिरेंद्र शाह, मनोज कुमार, राजेश कुमार बाउरी, हरेंद्र कुमार, शुभम सहाय, मुरलीधर महतो, शशि गोराई सहित अन्य शामिल रहे।

ह...