देहरादून, अगस्त 13 -- कांग्रेस सेवा दल ने वोट चोर गद्दी छोड़ संदेश में मौन उपवास रखकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार लोकसभा सांसद प्रतिपक्ष नेता की बात को नहीं सुनती तो सभी कांग्रेसी आंदोलन करेंगे। बुधवार को कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति स्थल घंटाघर पर एकत्र हुए और मौन उपवास रखा। कांग्रेस नेता व अतिरिक्त मुख्य संगठक मनमोहन शर्मा ने बताया कि दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक एक घंटे का मौन उपवास रखा गया। मनमोहन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के, लोकसभा सांसद प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सांसद की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव की वोट चोरी को पूरे हिंदुस्तान के समक्ष लाकर जन मानस को प्र...