नई दिल्ली, मार्च 19 -- कांग्रेस सांसद राकेश राठौर 48 दिन बाद बुधवार सुबह आठ बजे जेल से रिहा हुए। जेल के बाहर उनके बेटे रत्नम राठौर के साथ परिजनों और समर्थकों की भीड़ मौजूद रही। जहां से सफेद रंग की निजी गाड़ी से सांसद को लोहारबाग स्थित आवास लेकर आया गया। रेप के आरोप के सवाल पर कहा कि जो आरोप मुझ पर हैं, उसके लिए किसी ने मेरे लिए कड़ी से कड़ी सजा मांगी है। यदि यह पाप हमने किया है तो जितनी कड़ी सजा उन्होंने मांगी है, मैं ईश्वर से उससे भी कड़ी सजा की मांग करता हूं। सांसद आवास के गेट के बाहर सड़क पर चूने से वेलकम लिखकर उनका स्वागत किया गया। घर पहुंचने के बाद सांसद से मिलने वालों की भीड़ लग गई। समर्थकों ने सांसद को गुलाल से टीका लगाकर रिहाई की बधाई दी। इसी बीच लखनऊ से कांग्रेस नेता दिनेश सिंह भी उनसे मिलने पहुंचे। सांसद ने बातचीत में कहा कि जो ...