लखनऊ, मई 23 -- हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ी राहत देते हुए, दुष्कर मामले में उनके विरुद्ध चल रहे ट्रायल प्रक्रिया (विचारण) पर अंतरिम रोक लगा दी है। साथ ही मामले की पीड़िता को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई के सप्ताह में होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ ने राकेश राठौर की पुनरीक्षण याचिका पर पारित किया। अभियुक्त की ओर से दलील दी गई कि उसे राजनीतिक कारणों से झूठा फंसाया गया है तथा मामले में चार वर्ष बाद एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं याचिका का राज्य सरकार की ओर से विरोध किया गया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद पर पीड़िता ने सीतापुर के कोतवाली नगर में दुष्कर्म करने, धमकाने व सदोष परिरोध करने के आरोपों में एफआईआर दर्ज करवायी है। पीड़िता का आरोप है कि कांग्रे...