लखनऊ, फरवरी 19 -- दुराचार के आरोपों से घिरे कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की नियमित जमानत याचिका पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में गुरुवार को सुनवाई होगी। जमानत याचिका न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद पर पीड़िता ने सीतापुर की नगर कोतवाली में दुष्कर्म करने, धमकाने व सदोष परिरोध करने के आरोपों में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि कांग्रेस सांसद ने शादी का झांसा व राजनीतिक कॅरियर में मदद का लालच देकर चार साल तक शारीरिक शोषण किया। अभियुक्त की अग्रिम जमानत याचिका 29 जनवरी को हाईकोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के पश्चात उन्हें जेल जाना पड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...