पटना, मई 19 -- बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद के साथ पार्टी कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वो भी असमंजस की स्थिति में आ गए। दरअसल कांग्रेसी सांसद मोहम्मद जावेद बेतिया पहुंचे थे। मंच पर सांसद के स्वागत के दौरान कांग्रेस महिला नेत्री ने उन्हें कमल के निशान वाली टोपी पहना दी। हालांकि, टोपी पर नजर पड़ते ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसे तुरंत हटा दिया। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि 'कमल' भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का चुनाव चिन्ह है। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि न तो खुद कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद कुछ समझ पाए और न ही महिला नेत्री जिन्होने कमल के निशान वाली टोपी पहनाई थी। जब सांसद की नजर की टोपी पर पड़ी तो वो भी हैरान रह गए। हालांकि तब तक मीडिया के कैमरों में पूरी घटना कैद हो चुकी थी। जिसके बाद सियासी ...