गाजियाबाद, जुलाई 18 -- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) अदालत ने सहारनपुर के कांग्रेसी सांसद इमरान मसूद के खिलाफ चौधी बार गैर जमानती वारंट जारी किया है। सांसद इमरान मसूद पर अपने सहयोगी के साथ मिलकर नगर पालिका परिषद सहारनपुर के खाते से गैरकानूनी तरीके से लाखों रुपये निकालने का आरोप है। शुक्रवार को उनकी सहयोगी रहे जुल्फिकार अली ने अदालत में सरेंडर कर दिया। मामले में शुक्रवार को सीबीआई/ईडी कोर्ट में सुनवाई हुई। सांसद इमरान मसूद अदालत में हाजिर नहीं हुए। वह अदालत में पेश नहीं हो रहे हैं। इस कारण अदालत तीन बार उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर चुकी है। 11 जुलाई को भी अदालत में हाजिर न होने पर गैर जमानती वारंट जारी करते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को उनके वारंट तामिल करके आदेश दिए। शुक्रवार को फिर से सुनवाई के दौरान इमरान मसूद गैर हाजिर रहे। ...