हैदराबाद, सितम्बर 16 -- केसीआर की पार्टी बीआरएस के विधायक पाडी कौशिक रेड्डी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। कौशिक रेड्डी का आरोप है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के कहने पर तेलंगाना के आठ कांग्रेस सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया। तेलंगाना भवन में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बीआरएस विधायक ने कहा कि इंडिया गठबंधन से जो कुल 15 वोट फिसले, उनमें से आठ तेलंगाना कांग्रेस के सांसदों के हैं। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन ने जीत हासिल की थी। वहीं, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को शिकस्त का सामना किया था।भारत राष्ट्र समिति केसीआर की पार्टी है। इसने उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाई थी। अब बीआरएस के विधायक कौशिक रेड्डी ने यह दावा ...