नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ (KSCA) ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के तहत कई विभागों में किए गए काम का भुगतान पाने के लिए कमीशन पिछली भाजपा सरकार की तुलना में दोगुना हो गया है। केएससीए ने राज्य सरकार पर लगभग दो वर्षों से ठेकेदारों का लंबित बकाया जारी करने में विफल रहने का आरोप लगाया है। ठेकेदार संघ ने 25 सितंबर को लिखे पत्र में कहा कि बार-बार आश्वासन के बावजूद, विभिन्न जिलों के ठेकेदारों को अब तक कोई राहत नहीं मिली है। उसने कहा कि सार्वजनिक निर्माण कार्य करने वाले 8 विभागों ने भुगतान रोक रखा है। विशेष ऋण व्यवस्था के तहत हर तीन महीने में केवल 15-20 प्रतिशत बकाया राशि जारी कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- DMK की साजिश. भगदड़ को लेकर विजय की पार्टी ने लगाए आरोप, H...