काशीपुर, सितम्बर 15 -- जसपुर, संवाददाता। विधायक आदेश चौहान ने कांग्रेस की सरकार आने पर एक वर्ष के भीतर जसपुर में खेल स्टेडियम, पॉलिटेक्निक और रोडवेज बस अड्डे का निर्माण करने का दावा किया है। विधायक ने आरोप लगाया कि सदन में स्टेडियम की मांग को उठाया, लेकिन भाजपा सरकार जसपुर में स्टेडियम बनाना ही नहीं चाहती है। सोमवार को भूतपुरी रोड स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि वर्ष 2014 में हरीश रावत ने खिलाड़ियों की भावनाओं की कद्र करते हुए सूत मिल में सात एकड़ भूमि पर खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा कर उसकी चाहर दीवारी के लिए एक करोड़ रुपये अवमुक्त किए थे। हालांकि भूमि सिडकुल से खेल विभाग को हस्तांतरित नहीं हो पाई। भाजपा सरकार आने पर सिडकुल को पैसा न देने पड़े इसलिये स्टेडियम अस्वीकृत कर दिया। कहा कि सदन में भी कई बार स्...