कटिहार, जून 22 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र शनिवार को नगर पंचायत वार्ड संख्या चार में माई बहिन मान योजना के तहत मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के नेतृत्व एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों महिलाओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस नेता निरंजन यादव ने की। इस अवसर पर बंटी सिंह, नित्यानंद मंडल, राजीक, शहाबुद्दीन उर्फ छोटू सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। इस दौरान कई महिलाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए विधायक मनोहर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगातार बिहार सरकार पर वृद्धा पेंशन की राशि Rs.400 से बढ़ाने का दबाव बनाया। जिसके परिणामस्वरूप आज बिहार सरकार ने Rs.400 से Rs.1100 वृद्धा पेंशन देने की घोषणा की है। यह हम लोगों के प्रयास का परिणाम है। कहा कि अगर बिहार में हमारी स...