एटा, अगस्त 21 -- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज एटा में हम सबको को श्री सीमेंट के रूप में देखने को मिलता है। आज से आठ नौ वर्ष पहले एटा की क्या स्थिति थी। यह वही एटा है जहां पर गुंडे, माफियाओं का बोलवाला था। सत्ता के संरक्षण दुर्दांत माफिया लोगों की जमीन पर काबिज हो जाते थे। सरकारों में गरीब की सुनवाई नहीं होती थी। जिस सरकार में गरीब की सुनवाई नहीं होती थी। उन्होंने ने कहा कि सरकार में गरीब के कल्याण और विकास के लिए क्या करेगी। अब एटा की पहचान के लिए प्रदेश सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेंस नीति के तहत कार्य करने की इच्छा शक्ति है। इसके परिणाम हमारे सामने है। आज सरकार के स्तर पर थर्मल पॉवर प्लाँट स्थपित होता है। यह प्लांट इस बात की घोषणा कर रहा है। एटा में निवेश हो रहा है। डेढ़ हजार मेगावाट का विद्युत उत्पा...