लखीसराय, मई 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उम्मीदें रंग लाएंगी, माई बहिन मान योजना से ज़िंदगी मुस्कुराएगी। कांग्रेस ने बढ़ाया हाथ, बिहार की बेटियों को देंगे 25 सौ रुपया प्रतिमाह की सौगात। कांग्रेस पार्टी ने बिहार की बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए एक ऐतिहासिक पहल किया है। माई बहिन मान योजना के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार राज्य की पात्र बहनों और बेटियों को प्रतिमाह 25 सौ रुपया की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी। उक्त बातें गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने केएसएस कॉलेज स्थित जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही। बताया कि यह योजना न केवल आर्थिक राहत देगी, बल्कि बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगी। जनता ने भरोसा जताया, कांग्रेस ने कर...