बदायूं, दिसम्बर 11 -- बदायूं। राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सहप्रभारी तौकीर आलम ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र और संविधान की आत्मा पर हमला है। कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र की रक्षा हर कीमत पर करेगी। कांग्रेस वोट चोरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। राष्ट्रीय सचिव ने कहा की मोदी सरकार और चुनाव आयोग मिलकर चुनाव को हैक कर रहे हैं। मोदी सरकार ने चुनाव आयोग की नियुक्ति का कानून बदलकर सिलेक्शन पैनल से चीफ जस्टिस का नाम हटाकर अपने मंत्री का नाम जोड़ लिया है। इससे चुनाव की निष्पक्षता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। भाजपा चुनाव आयोग से मिलीभगत कर वोट चोरी कर लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है। जननायक राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 14 ...