देवघर, जुलाई 6 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रखंड,नगर कांग्रेस कमेटी और मंडल अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रदान की गई। अनुमंडल के मधुपुर नगर, प्रखंड, मारगोमुंडा,करौं कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष और पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश की अध्यक्षता में शहर के राज होटल सभागार में एक समारोह आयोजित की गई। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के साथ जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, प्रदेश सचिव फैयाज केशर और शबाना खातून के हाथों नियुक्ति पत्र बांटा गया। पूर्व सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए है। पार्टी का यह रचनात्मक कार्य काफी सराहनीय है। जो अबतक किसी दल में नहीं किया गया है। सभी अपने पद के दायित्वों का निर्वह्न पुरी निष्ठा एवं ईम...