लोहरदगा, अगस्त 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को लोहरदगा जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरेंगहातु, तिगरा और बड़ागांई में गठित ग्राम पंचायत कमेटियों का भ्रमण एवं सत्यापन किया गया। इस संगठनात्मक कार्यक्रम में प्रदेश सह प्रभारी बेला प्रसाद एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो ने भाग लिया और पंचायत स्तर पर कार्यरत कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने कमेटियों की संरचना, सक्रियता एवं संगठनात्मक गतिविधियों का गहन मूल्यांकन किया। प्रदेश सह प्रभारी बेला प्रसाद ने कहा कि यह सिर्फ दौरा नहीं, बल्कि कांग्रेस के नव निर्माण की प्रक्रिया है। हम चाहते हैं कि हर कार्यकर्ता को संगठन से जोड़कर, जमीनी स्तर पर जनहित के कार्य किए जाएं। प्रदेश अध्यक्ष महतो ने कहा कि गांव स्तर...