प्रयागराज, जून 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद की अध्यक्षता में संगठन सृजन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक होलागढ़ में हुई। बैठक में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा कि आज पार्टी को स्वच्छ, ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ताओं की सख्त आवश्यकता है। कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं, इसलिए जो लोग मेहनती हैं और पार्टी के सिद्धांतों को मानते हैं, उन्हें संगठन से जुड़ना चाहिए। बैठक में कई प्रमुख कार्यकर्ता और समर्थक मो.शमीम, रामदुलार, राहुल कुमार, नवीन कुमार, नवनीत कुमार, आकाश रंजन, विकास कुमार, अवनीश चंद्र, श्याम कुमार, बृजेश कुमार, नन्हू लाल, मोहम्मद रिजवान आदि शामिल रहे।

ह...