सिमडेगा, सितम्बर 22 -- बानो, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत सोय पंचायत में प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद प्रतिनिधि अजीत कुंडलना के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत स्तर के पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष शमशेर अंसारी एवं महासचिव हर्षित सांगा भी उपस्थित रहे। मौके पर अजीत कुंडलना ने कहा कि गांव और पंचायत का कार्यकर्ता ही कांग्रेस पार्टी की असली ताकत है। उन्होंने कहा कि प्रमाणपत्र वितरण से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...