गुड़गांव, अगस्त 14 -- गुरुग्राम। नवनियुक्त कांग्रेस गुरुग्राम शहरी अध्यक्ष पंकज डावर ने अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। बुधवार को माता शीतला मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि वे संगठन द्वारा जताए गए विश्वास पर खरे उतरेंगे और पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ काम करेंगे। उन्होंने अपने सभी साथी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया और कहा कि अब और अधिक ऊर्जा के साथ मिलकर काम करना है। अपनी नियुक्ति के बाद, पंकज डावर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व सांसद राज बब्बर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव और पूर्व विधायक चिरंजीव राव जैसे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने नेताओं को विश्वास दिलाया कि वे दिन-रात मेहनत करके गुरुग...