बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- कांग्रेस व राजद को है चोर शब्द से लगाव : शहनबाज संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करना राहुल गांधी की फितरत बिहार और शेखपुरा में किये गये विकास कार्यों को गिनाया फोटो 20 शेखपुरा 04 - शेखपुरा के भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनबाज हुसैन व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांग्रेस और राजद को चोर शब्द से बहुत लगाव है। इसके पीछे का कारण कांग्रेस के बड़े - बड़े घोटाले और राजद का चारा घोटाला है। भाजपा के जिला कार्यालय में बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनबाज हुसैन ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इससे पहले वाले वाले लोकसभा में राफेल को मुद्दा बनाकर राहुल गांधी ने पीएम को चौकीदार चोर है कहा था। परंतु, बाद में यह साबित हो गया कि चौकीदार के रहते कोई चोरी नहीं कर सकता। कोर्ट में इ...