बांका, अक्टूबर 25 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों में चहल पहल बढ़ गई है। हालांकि अब हर विधानसभा में चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय खोला जा रहा है जहां कार्यकर्ताओं का आनाजाना बढ़ गया है। भाजपा का जिला कार्यालय भवन समुखिया मोड़ के पास है जहां कार्यकर्ताओं का आनाजाना लगा रहता है। भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि जब भी बैठक निर्धारित होती है तो यहां सभी वरीय सदस्य एवं पार्टी के कार्यकताओं का आना होता है। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर अभी ज्यादा समय फिल्ड में ही बीत रहा है। इधर जदयू के जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि विजयनगर स्थित एक किराए के मकान में जदयू का जिला कार्यालय संचालित हो रहा है जहां निर्धारित बैठक में कार्यकताओं व पार्टी सदस्यों का आनाजाना होता है। वहीं कांग्रे...