लखनऊ, जून 28 -- बसपा सुप्रीमो मयावाती ने कहा है कि कांग्रेस और भाजपा ने संविधान पर कभी अमल नहीं किया। दोनों पार्टियों ने अपने हिसाब से संविधान में गैर जरूरी बदलाव किए हैं। संविधान के साथ छेड़छाड़ होने पर बसपा सड़क पर उतरेगी। आरएसएस संविधान की प्रस्तावना से 'सोशलिस्ट एवं सेक्युलर शब्द हटाने में सफल नहीं होगी। बसपा सुप्रीमो ने शनिवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने अनुभवों के आधार पर मानवतावादी बेहतरीन संविधान दिया है, लेकिन कांग्रेस और भाजपा ने पूरी ईमानदारी व निष्ठा से अमल नहीं किया है। दोनों पार्टियों ने अपनी विचारधारा, सिद्धांतों और राजनीतिक स्वार्थ में काफी गैर जरूरी परिवर्तन इसमें किए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व देश के अधिकांशः राज्यों में काफी लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस व भाजपा चाल, चरित्र व...