चंदौली, सितम्बर 16 -- चंदौली। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सोमवार को मुख्यालय स्थित चंद्रा त्रिपाठी भवन में जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। इसमें संगठन सृजन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। साथ ही वोट चोरी के मुद्दे पर जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के संयोजक ओम प्रकाश ओझा ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आपसी तालमेल ठीक रखने की नसीहत भी दी। कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए आपसी तालमेल का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोगों का वोट चोरी कर रही है। सरकार लोगों का अधिकार छीन कर संविधान की हत्या कर रही है। राहुल गांधी ने उनकी पोल खोलकर जनता के सामने सरकार को बेनकाब कर दिया है। कांग्रेस महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह...