बेगुसराय, फरवरी 23 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेगूसराय, मटिहानी व बछवाड़ा से चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से 25 फरवरी को दिनकर भवन में बिहार कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लाबारू व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के समक्ष इसका जोरदार तरीके से प्रस्ताव रखेंगे। ये बातें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्ज ने रविवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह परंपरागत सीटें रहीं हैं। सांप्रदायिक ताकतों के मंसूबे को चकनाचूर करने के लिए महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस का सहयोग करें। कांग्रेस सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए इन सीटों पर से दावा हटाकर त्याग करती रही है। लेकिन, इसका फायदा सांप्रदायिक पार्टियां ले जाती हैं। उन्होंने कह...