देहरादून, दिसम्बर 23 -- रुड़की। अघोषित बिजली कटौती से नाराज झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने सुबह विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारियों के घर के तार काट दिए। उन्होंने करीब दस दिन पूर्व अधीक्षण अभियंता से मिलकर बिजली कटौती रोकने की मांग की थी और कटौती न रुकने पर अधिकारियों के घरों की बिजली काटने की चेतावनी दी थी। कटौती न रुकने पर उन्होंने आज अधिकारियों के सरकारी आवासों पर जाकर वहां की बिजली काट दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...