रांची, फरवरी 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी के. राजू पांच दिवसीय दौरे पर 21 फरवरी को रांची पहुंचेंगे। वे 25 फरवरी तक झारखंड में रहेंगे। इस दौरान उनका अभिनंदन समारोह होगा, जिसमें राज्यभर के नेता शामिल होंगे। 23 फरवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में वे शामिल होंगे। रांची के कचहरी रोड स्थित परिसदन सभागार में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजिक होगी। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने पार्टी के उप नेता, मंत्रीगण और विधायकों को जानकारी दे दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस प्रभारी के. राजू इस बैठक में सभी मंत्री और विधायकों के साथ वन टू वन बात करेंगे। इसमें झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विचार विमर्श होगा और रणनीति बनेगी। इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मौजूद ...