वार्ता, जनवरी 22 -- उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के पार्षद बेटे पर हुए हमले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि विधायक के बेटे ने पारिवारिक विवाद के चलते खुद ही अपने ऊपर हमला करवाया। इस खुलासे के बाद पुलिस को एक दिन की मोहलत देने वाले विधायक भी सकते में आ गए हैं। उत्तराखंड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के पार्षद पुत्र सौरभ बेहड़ ने पारिवारिक विवाद के चलते खुद ही अपने ऊपर हमला करवाया था। रूद्रपुर पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद विधायक तिलकराज बेहड़ भी सकते में हैं। इस साजिश में सौरभ बेहड़ के नजदीकी इंदर नारंग भी शामिल है। इस मामले में कथित तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। अब रूद्रपुर पुल...