नई दिल्ली, जुलाई 16 -- मध्य प्रदेश की कांग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटे पर दो पुलिस कर्मियों की हत्या का प्रयास का आरोप लगा है। जोबट विधानसभा सीट से विधायक सेना पटेल के बेटे पुष्पराज सिंह पर आरोप है कि उसने अलीराजपुर में दो पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने का प्रयास किया है। इस मामले में एक फुटेज भी सामने आया था, जिसमें वो दो पुलिसकर्मी के रोके जाने के बावजूद तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर निकले। इस घटना में एमपी पुलिस को दो कॉन्स्टेबल बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में पुष्पराज के खिलाप मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...