मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कांग्रेस के जिला प्रभारी जगदीश धयाल ने कहा कि कांग्रेस विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ता कभी निराश नहीं होते, उन्हें सम्मान देकर पार्टी बूथ स्तर पर संगठन निर्माण करने के लिए कमर कस चुकी है। संगठन की मजबूती के लिए पंचायतों में कार्यकर्ताओं से संवाद किया जा रहा है। वे गुरुवार को तिलक मैदान स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी प्रदेश के किसी गठबंधन में शामिल नहीं है। मुख्यमंत्री के नाम का फैसला विधायक दल की बैठक में किया जाएगा। पार्टी अभी से सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से पार्टी की रीतियों और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, उमेश ...