बदायूं, मई 6 -- नई जिला कांग्रेस कमेटी के गठन को कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान जारी है। सोमवार को बिल्सी विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस संगठन सृजन बैठक कांग्रेस नेता योगेश शर्मा के आवास पर हुई। जिला कांग्रेस कमेटी समेत कांग्रेस में विभिन्न पदों के लिए जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगे। 20 लोगों ने कांग्रेस के विभिन्न पदों के लिए अपने आवेदन और दावे कांग्रेस जिलाध्यक्ष के सामने पेश किये। जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि कांग्रेस विचारधारा के लोगों को संगठन में प्राथमिकता दी जाएगी। दलित ,पिछड़ों ,अल्पसंख्यकों व महिलाओं को संगठन में पूरी भागीदारी मिलेगी। प्रदीप सिंह, बफाती मियां, सुनीता सिंह, राजीव पटेल, अनिल उपाध्याय, योगेश शर्मा, डॉ.एमआई नूरी, अफलातून, ज्ञानवीर सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...