रुद्रपुर, मार्च 27 -- रुद्रपुर। नैनीताल, उधम सिंह नगर लोसभा सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नामांकन पत्र भरा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, किच्छा विधायक तिलकराज बेहद, हल्द्वानी विधायक सुमित हिरदेश सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन से पहले को कांग्रेस ने गल्ला मंडी से सैकड़ों की तादात में रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई। गल्ला मंडी से निर्वाचन कार्यालय आने तक कांग्रेस की रैली को करीब एक घंटा लगा। नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ किच्छा विधायक तिलक राज बेहद, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...