सहारनपुर, अगस्त 20 -- प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को स्व. चौधरी नकली सिंह के आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस राष्ट्रवादी विचार धारा को पसंद नहीं करती है और न ही कांग्रेस ने कभी सरदार पटेल को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों के पक्ष में काम करने वाले लोगों का भी सम्मान नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद का सपना, कश्मीर की समस्या, प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण, दुनिया में भारत माता की जय का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है। गांव जंधेड़ा समसपुर में पूर्व सांसद स्व. चौधरी नकली सिंह की 16 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जल...