रामगढ़, अगस्त 24 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। कांग्रेस रामगढ़ जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर तीन पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। इसमें विधायक राजेश कच्छप, प्रदीप तुल्सियान और जयोति सिंह मथारु शामिल हैं। तीन सदस्यीय कमेटी की देखरेख में जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया के तहत संगठन सृजन 2025 के अंतर्गत कार्यक्रम शुरु करेंगे। बहुत जल्द तीन सदस्यीय कमेटी का रामगढ़ दौरा हो सकता है। तीन सदस्यीय कमेटी एआईसीसी पर्यवेक्षक के साथ मिलकर काम करेंगे। कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पृर्व में 25 नेताओं की प्रतिनियुक्त झारखंड के लिए हुई है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार सभी को एक - एक जिला का प्रभार मिलेगा। पर्यवेक्षक के मनोनयन के बाद से ही जिलाध्यक्ष के लिए मत्था पच्ची शुरु होगी। जिलाध्यक्ष के संभावित दावेदारों का कसरत शुरु होगा। पूर्व में ही नेताओं से इच्छुक पद के लिए आवेदन...