रामगढ़, सितम्बर 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। कांग्रेस रामगढ़ जिलाध्यक्ष चयन को लेकर पहली बार कार्यकर्ताओं की पसंद जानने की कोशिश हुई है। इसके तहत आलाकमान के निर्देश पर संगठन सृजन 2025 शुरु हुआ। इसे लेकर एआईसीसी दिल्ली से सांसद, मंत्री, विधायक जैसे दिग्गज नेता पर्यवेक्षक बनाकर झारखंड के सभी जिला भेजे गए। वहीं उनके सहयोगी के पीसीसी से प्रत्येक जिला में तीन - तीन प्रदेश के वरीय नेताओं की प्रतिनियुक्ति हुई। इसके तहत रामगढ़ जिला में एआईसीसी पर्यवेक्षक डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, पीसीसी पर्यवेक्षक विधायक राजेश कच्छप, प्रदीप तुल्सियान और ज्योति मथारु प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसके बाद से पर्यवेक्षकों की टोली में शामिल सदस्य रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी का मन जानने के बाद से विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर रामगढ़ शहर पहुंची। यहां सर्किट हाउस में शहरी और ग्र...