देहरादून, सितम्बर 18 -- भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि कांग्रेस को आपदा पीड़ितों के साथ खड़ा होना चाहिए था वहीं वह राजनीति कर रही है। गुरुवार को कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट सभागार में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी आपदा में कहीं नजर नहीं आ रही, ऐसे समय मे जब उन्हें जनता के दुख दर्द में खड़ा होना चाहिए था वह राजनीति कर रही है और यह जनता देख रही है। कहा कि भाजपा दिन रात आपदा पीड़ितों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर 24 घंटे में वैलीब्रिज बनाकर खोल दिया है। मसूरी से चडोगी, यमुनापुल होते हुए विकास नगर मार्ग व मसूरी से धनोल्टी चंबा, मलेथा हाईवे भी खोल दिया गया है ताकि लोग अपने गंतव्यों तक जा सके...